Yashasvi Jaiswal: 'IPL ने मेरी काफी मदद की,' यशस्वी ने खोला पावर हिटिंग बैटिंग का राज

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के यंग टैलेंट हैं, जिन्हें जिस भी फॉर्मेट में मौका मिलता है, वह प्रभावित करने से नहीं चूकते. अब उन्होंने अपनी पावर हिटिंग बैटिंग के लिए खास शख्स को क्रेडिट दिया है.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के यंग टैलेंट हैं, जिन्हें जिस भी फॉर्मेट में मौका मिलता है, वह प्रभावित करने से नहीं चूकते. अब उन्होंने अपनी पावर हिटिंग बैटिंग के लिए खास शख्स को क्रेडिट दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Photograph: (social media)

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल हर फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल से शुरुआत की और हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करके सभी का दिल जीता. यशस्वी को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अब एक इंटरव्यू के दौरान यशस्वी ने अपने लंबे-लंबे छक्कों का क्रेडिट आईपीएल को दिया.

Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी की चुनौतियों से लड़कर ये मुकाम हासिल किया है. आज वह इंटरनेशनल स्टार बल्लेबाज हैं, जिन्हें फोर्ब्स इंडिया ने अपने कवर पेज पर रखा है. फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में यशस्वी ने कई मुद्दों पर बात की. 

Yashasvi Jaiswal ने इसी दौरान कहा, 'आईपीएल ने मुझे अपने सिक्स मारने की टेक्निक को बेहतर करने में बहुत मदद की है. खासतौर पर यहां मैं जुबिन भरूचा सर का नाम मेंशन करना चाहूंगा, उन्होंने पिछले कई सालों से मेरे क्रिकेट में बहुत मदद की है और मैं राजस्थान रॉयल्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिसने मेरी मदद की और एक अच्छा सेटअप तैयार किया, जिसमें मैं जा सकता हूं और अच्छी तरह से तैयारी कर सकता हूं.'

कौन हैं जुबिन भरूचा? (Who is Zubin Bharucha)

Yashasvi Jaiswal के मुंह से जुबिन भरूचा का नाम सुनकर कई लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. वैसे तो ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसकों को जुबिन भरूचा के बारे में मालूम होगा. लेकिन, अगर आप उन्हें नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं कि जुबिन भरूचा मुंबई के पूर्व बल्लेबाज रहे और 2018 से वह राजस्थान रॉयल्स से टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.

यशस्वी के आंकड़ें हैं शानदार

यशस्वी जायसवाल ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहते हुए आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने जहां, उन्होंने RR के लिए खेले 52 मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट और 32.14 के औसत से 1607 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं.

Yashasvi Jaiswal के इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 52.88 के औसत से 1798 रन बनाए. वहीं, 23 T20I मैचों में 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं. वह 5 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास 3 विकेटकीपिंग ऑप्शंस, लेकिन ईशान किशन से बेहतर नहीं है एक का भी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का पेस अटैक दिख रहा है मजबूत, नीलामी से खरीदे ये 7 तेज गेंदबाज

sports news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league Yashasvi Jaiswal इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 यशस्वी जायसवाल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment