IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने 3 विकेटकीपर खरीदे और अपनी टीम में शामिल किए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखकर ही यकीनन MI इनमें से किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल करेंगे.
रॉबिन मिन्ज: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये खर्च करके रॉबिन मिन्ज को अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने आईपीएल में अब तक कोई मैच नहीं खेला, ये उनका डेब्यू सीजन होने वाला है. इस युवा खिलाड़ी ने 2 फर्स्ट क्लास और 7 T20s मैच ही खेले हैं, जिसमें कुल 11 कैच लिए हैं और 1 बार स्टंपिंग की है.
रयान रिकेल्टन: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से सिर्फ 1 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी ने भी अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह कई फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते हैं.
रिकेल्टन ने 114 T20s मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.84 के औसत और 140.77 की स्ट्राइक रेट से 3014 रन बनाए हैं. वहीं दस्तानों के साथ भी वह काफी कारगर रहे हैं. उन्होंने 68 कैच लेने के साथ-साथ 7 स्टंपिंग भी की हैं.
श्रीजीत कृष्णन: 28 साल के श्रीजीत कृष्णन को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में मुंबई इंडियंस ने खरीदा और अपनी टीम में शामिल कर लिया. Shrijith Krishnan ने 17 T20s मैच खेले हैं, जिसमें 6 कैच और 3 स्टंपिंग की हैं.
ईशान किशन के रिकॉर्ड्स शानदार
ईशान किशन ने आईपीएल में 105 मैच खेले, जिसमें 135.87 की स्ट्राइक रेट और 28.43 के औसत से 2644 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक भी लगाए. वहीं दस्तानों के साथ काफी कारगर रहे. उन्होंने 51 कैच लपके और 5 स्टंपिंग की हैं. ये रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण हैं कि ईशान के कीपिंग रिकॉर्ड्स बाकियों से काफी बेहतर हैं. मगर, ईशान अब मुंबई का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में MI को IPL 2025 में उनकी कमी खल सकती है.
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'हम भी वैसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं', जोस बटलर ने रोहित शर्मा के लिए दिया बयान
ये भी पढ़ें: Pat Cummins अगर नहीं खेल पाए IPL 2025, तो ये खिलाड़ी कर सकता है SRH की कप्तानी