Jos Buttler: 'हम भी वैसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं', जोस बटलर ने रोहित शर्मा के लिए दिया बयान

Jos Buttler: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय स्टार कैप्टन रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है. आइए बताते हैं कि उन्होंने तारीफ करते क्या-क्या कहा.

Jos Buttler: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय स्टार कैप्टन रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है. आइए बताते हैं कि उन्होंने तारीफ करते क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma jos buttler news

rohit sharma jos buttler Photograph: (social media)

Jos Buttler: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के हाथों 5 मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. अब भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी को होगा. सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. तो आइए आपको बताएं कि बटलर ने क्या क्या कहा...

Advertisment

क्या बोले जोस बटलर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि जिस तरह से रोहित ने आगे बढ़कर टीम की कप्तानी की और जिस शैली की क्रिकेट की ओर टीम इंडिया को लेकर गए, वैसा ही क्रिकेट वो भी खेलना चाहते हैं. 

 उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा जिस तरह से कप्तान के रूप में आगे आए और भारत को उस शैली की क्रिकेट की ओर ले गए, इसका काफी श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने भारत को क्रिकेट की उस शैली की ओर अधिक प्रेरित किया है, उसके लिए वह काफी क्रेडिट लेते हैं, इसलिए निश्चित रूप से, हम भी बिल्कुल वैसा ही बनना चाहते हैं.'

बटलर ने बताई स्ट्रैटजी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज से पहले अपनी स्ट्रैटजी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम बल्ले से विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाने के तरीके ढूंढना चाहते हैं. मुझे लगता है कि आपको विकेट लेने होंगे और यह काफी अहम है कि आप देखें कि कैसे आपको विकेट मिलेंगे.... यदि आप लोगों को कुछ समय के लिए बल्लेबाजी करने देते हैं, तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.'

ऐसी हैं दोनों टीमें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'मैं अपने लिए क्रिकेट नहीं खेलता', हार्दिक पांड्या का बयान जीत लेगा आपका दिल

ये भी पढ़ें: Pat Cummins अगर नहीं खेल पाए IPL 2025, तो ये खिलाड़ी कर सकता है SRH की कप्तानी

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Jos Buttler जोस बटलर भारत-इंग्लैंड रोहित शर्मा
      
Advertisment