New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/upyorBAFwcE3yti75J7g.jpg)
social media Photograph: (Hardik Pandya says i am not playing for myself before ind vs eng odi series)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
social media Photograph: (Hardik Pandya says i am not playing for myself before ind vs eng odi series)
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे फॉर्मेट में मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. लगभग डेढ़ सालों से उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला. अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक्शन में नजर आएंगे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने एक दिल जीतने वाला बयान दिया है.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में आईसीसी को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जो आपका दिल जीत लेगा.
हार्दिक ने कहा, ‘मैं हार्दिक पंड्या के लिए नहीं खेलता, मैं टीम के लिए खेलता हूं. मैं इंडिया के लिए खेलता हूं. यही लक्ष्य है. खेल को गेम दर गेंद खेलते हैं और इसके काफी करीब पहुंचते हैं और देखते हैं कि कौन तोड़ता है’.
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी मैच में इम्पैक्ट डालते हैं. अब इस इंटरव्यू के दौरान ही हार्दिक ने अपनी बॉलिंग को लेकर कहा, ‘अपनी ताकत पर यकीन करना और इसके बारे में अवेयर रहना यही मेरा सिंपल प्लान था. मैंने पहली जो 2 बॉल डाली थी उससे मैं विकेट पर बाउंस से थोड़ा एक्साइटेड था. इसका नतीजा यह हुआ कि मैंने कुछ गेंदें फेंकी जो उन परिस्थितियों में बाउंड्री बॉल बन गईं. लेकिन जब मैंने दूसरा स्पैल डाला तो मैंने देखा कि अच्छी गेंदों पर बने रहना होगा.’
Hardik Pandya on Virat Kohli's 18.5 shot Vs Pakistan at MCG:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
"It was pure emotion, the shot was breaking the opponent's back kind of stuff". (ICC). pic.twitter.com/4RQjVCwPp8
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या का शामिल होना तय ही है. हार्दिक अपकमिंग सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. इतना ही नहीं 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका खेल काफी अहम होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले SRH के दोनों ओपनर्स का ICC Rankings में दबदबा, नंबर-1 और 2 पर किया कब्जा
ये भी पढ़ें: Pat Cummins अगर नहीं खेल पाए IPL 2025, तो ये खिलाड़ी कर सकता है SRH की कप्तानी