IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 21 मार्च से हो रहा है. ये लीग का 18 वां सीजन है. अगले सीजन से पहले मेगा नीलामी का आयोजन नवंबर 2024 में हुआ था. ऑक्शन के बाद बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले सीजन में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. इसी में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो अपनी पिछली टीम का बड़ा स्टार था और जिस तरह की उसकी बल्लेबाजी है वो अगले सीजन में भी सभी 9 विपक्षी टीमों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.
बदल गई है इस दिग्गज की टीम
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जोस बटलर की टीम बदल गई. पिछले सीजन तक ये धाकड़ विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था. लेकिन आरआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इस वजह से बटलर ऑक्शन में उतरे. उन पर गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. 2018 से ही आरआर से जुड़े बटलर अगले सीजन से जीटी के लिए खेलेंगे.
नहीं बदलेगा अंदाज
जोस बटलर की छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की है. वे एक सफल ओपनर हैं और टी 20 जैसे छोटे फॉर्मेट में भी लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. बटलर ने अपने आईपीएल करियर में दुनिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. वे जबतक क्रीज पर खड़े रहते थे मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथ में होता था. तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर दोनों पर बटलर सहज हैं और बड़े शॉट आसानी से लगाते हैं. आरआर को पिछले कुछ वर्षों में टीम के रूप में मिली सफलता में बटलर का अहम योगदान है. अगले सीजन से उसी तेवर में वे गुजरात के लिए बैटिंग करते दिखेंगे.
करियर पर नजर
2016 से 2024 के बीच 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 147.53 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3582 रन बनाए हैं. विराट कोहली और क्रिस गेल के बाद बटलर के ही सबसे ज्यादा आईपीएल शतक हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 17 साल में 264 मैच खेलकर MS Dhoni एक बार भी नहीं कर सके हैं ये काम, आईपीएल 2025 में भी लगभग असंभव
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले SRH के दोनों ओपनर्स का ICC Rankings में दबदबा, नंबर-1 और 2 पर किया कब्जा
ये भी पढ़ें- WPL 2025: गुजरात जियांट्स ने अगले सीजन के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई को बनाया कप्तान, बेथ मूनी का पत्ता कटा