IPL 2025: 17 साल में 264 मैच खेलकर MS Dhoni एक बार भी नहीं कर सके हैं ये काम, आईपीएल 2025 में भी लगभग असंभव

IPL 2025: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के भी सफलतम कप्तानों में एक हैं. बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे वे अबतक हासिल नहीं कर सके हैं और अगले सीजन भी ये लगभग असंभव लग रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
17 years 264 matches but MS Dhoni has no IPL century seems more than impossible in IPL 2025

MS Dhoni (Image Source- Social Media)

MS Dhoni, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले सीजन से ही लीग की सीएसके टीम का हिस्सा हैं. वे 2023 तक टीम के कप्तान भी रहे और टीम को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया. 2024 में वे सिर्फ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसे धोनी अपने पूरे करियर में कभी भी हासिल नहीं कर सके.

Advertisment

धोनी नहीं कर पाए हैं ये कारनामा

एमएस धोनी 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. एक भी सीजन ऐसा नहीं रहा है जिसमें वे न खेले हों. 17 सीजन के 264 मैच में बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान धोनी ने अनेक कीर्तिमान हासिल किए हैं लेकिन वे कभी भी इस लीग में शतक नहीं लगा पाए हैं. धोनी जैसे कद का बल्लेबाज 17 साल में 264 मैच खेलने के बाद भी अगर एक भी शतक न लगा पाए तो ये काफी हैरान करने वाला है लेकिन ये सच्चाई है. धोनी ने 24 अर्धशतक तो लगाए हैं लेकिन शतक नहीं लगा पाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 84 रन है.

ये रही वजह 

टी 20 फॉर्मेट में शतक लगाना काफी मुश्किल होता है. खेल के लगातार बदलते अंदाज ने ओपनर्स और तीसरे नंबर के बल्लेबाजों के पास तो शतक की संभावना रहती है लेकिन 5 वें या छठे नंबर पर बैटिंग करने वाले खिलाड़ी के लिए शतक के पास पहुचंना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि वे जब बैटिंग करने आते हैं तो मुश्किल से पारी में कुछ ओवर शेष रहते हैं. धोनी ने पूरे IPL करियर में 5 वें या 6 ठे नंबर पर बैटिंग की है. पिछले कुछ वर्षों में उनका बैटिंग क्रम और भी नीचे गया है. ऐसे में उनके लिए शतक बनाने का अवसर न के बराबर रहा है. IPL 2025 में भी उम्मीद के मुताबिक बैटिंग के लिए वे नीचे ही आएंगे और पिछले वर्षों की भांति फिर उनके पास शतक लगाने का मौका लगभग नहीं होगा.

MS Dhoni का आईपीएल का करियर 

एमएस धोनी ने 2008 से 2024 के बीच 264 मैच खेले हैं और 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.54 रहा है. 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. 252 छक्के और 363 चौके उन्होंने लगाए हैं. वे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

ये भी पढ़ें-  WPL 2025: गुजरात जियांट्स ने अगले सीजन के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई को बनाया कप्तान, बेथ मूनी का पत्ता कटा

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: गौतम गंभीर का ये मास्टर स्ट्रोक, वनडे सीरीज में भी बन सकता है इंग्लैंड की हार का कारण

ये भी पढ़ें-  David Miller: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

csk ipl IPL 2025 ms dhoni news ms dhoni news hindi MS Dhoni
      
Advertisment