WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जियांट्स का प्रदर्शन लगातार 2 साल साधारण रहा है. इसे देखते हुए अगले सीजन की शुरुआत से पहले टीम ने बड़ा फैसला लिया है और अपने कप्तान को बदल दिया है. अब ऑस्ट्रेलियाई बेथ मूनी टीम की कप्तान नहीं होंगी. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की ही दूसरी दिग्गज खिलाड़ी को टीम ने अपना अगला कप्तान नियुक्त किया है.
इस दिग्गज को मिली कप्तानी
गुजरात जियांट्स ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को अगला कप्तान नियुक्त किया है. 27 साल की एश्ले गार्डनर एक धाकड़ ऑलराउंडर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की नियमित सदस्य हैं और टीम की जीत में लगातार गेंद और बल्ले से भूमिका निभाती रही हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात इस बार अपने पिछले निराशाजनक प्रदर्शन को छोड़ते प्रभावी प्रदर्शन करना चाहेगी.
बेथ मूनी की कप्तानी में रहा साधारण प्रदर्शन
बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जियांट्स का प्रदर्शन पिछले 2 साल में बेहद साधारण रहा है. 2023 में टीम 8 मैच में सिर्फ 2 मैच जीत सकी थी और अंकतालिका में सबसे निचले क्रम में थी. वहीं 2024 में भी टीम 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ आखिरी स्थान पर थी. बता दें कि लीग में 5 टीमें खेलती हैं.
नए कप्तान का बयान
गुजरात जियांट्स का कप्तान नियुक्त होने के बाद एश्ले गार्डनर ने कहा, कप्तान बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीज़न में इसका नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं. हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों और बहुत सारी भारतीय प्रतिभाओं का शानदार मिश्रण है. मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं.
नए कप्तान का टी 20 करियर
गुजरात जियांट्स की नवनियुक्त कप्तान एश्ले गार्डनर का टी 20 करियर शानदार रहा है. गॉर्डनर ने 95 टी 20 मैच खेले हैं. इसमें 6 अर्धशतक लगाते हुए 127 से उपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1411 रन बनाए हैं. वहीं 78 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर का ये मास्टर स्ट्रोक, वनडे सीरीज में भी बन सकता है इंग्लैंड की हार का कारण
ये भी पढ़ें- David Miller: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल, इन 2 खिलाड़ियों में किसी 1 को मौका दे सकती है ऑस्ट्रेलिया