IND vs ENG: गौतम गंभीर का ये मास्टर स्ट्रोक, वनडे सीरीज में भी बन सकता है इंग्लैंड की हार का कारण

IND vs ENG: 5 टी 20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले एक ऐसी चाल चली है जो इंग्लैंड की हार का कारण बन सकती है.

IND vs ENG: 5 टी 20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले एक ऐसी चाल चली है जो इंग्लैंड की हार का कारण बन सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
this master stroke of Gautam Gambhir can be reason of England defeat in IND vs ENG ODI series

IND vs ENG: गौतम गंभीर का ये मास्टर स्ट्रोक, वनडे सीरीज में भी बन सकता है इंग्लैंड की हार का कारण (Image Source-X)

IND vs ENG ODI series:  भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाया और 4-1 से जीत दर्ज की. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. वनडे सीरीज से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने ऐसी चाल चली है जो इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है.

Advertisment

गौतम की गंभीर चाल 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक 48 घंटे पहले टीम इंडिया स्क्वॉड में बड़ा बदलाव देखने को मिला. भारतीय टीम  में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वरुण को शामिल किया जाना इंग्लैंड के लिए घातक साबित हो सकता है. ये गेंदबाज टी 20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की तबाही का कारण बन सकता है. बता दें कि 33 साल के वरुण का वनडे में अबतक डेब्यू नहीं हुआ है.

समझना मुश्किल

वरुण चक्रवर्ती को रहस्यमयी स्पिनर माना जाता है. उनकी गेंद कहां गिरेगी और किस दिशा घूमेगी बल्लेबाज के लिए ये अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है.  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे बहुत ज्यादा नहीं खेले हैं. इसलिए भी उनकी गेंदबाजी को डिकोड करना इंग्लैंड के लिए टी 20 सीरीज में मुश्किल रहा. भारतीय टीम चाहेगी कि वरुण टी 20 वाला प्रदर्सन ही वनडे सीरीज में भी दोहराएं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं.

टी 20 में ऐसा रहा प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी भूमिका निभाई. 5 मैचों में इस रहस्यमयी गेंदबाज ने 14 विकेट झटके. इस शानदार और यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. गौतम गंभीर के साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वरुण की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हैं और यही वजह है कि उन्हें वनडे सीरीज में मौका दिया गया है. 

स्कवॉड पर नजर 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें-  David Miller: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले गजब के फॉर्म में है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, SA20 लीग में मचा रहा धमाल

यह भी पढ़ें:  Pat Cummins: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल, इन 2 खिलाड़ियों में किसी 1 को मौका दे सकती है ऑस्ट्रेलिया

Team India cricket news in hindi ind-vs-eng gautam gambhir Varun Chakaravarthy Varun Chakaravarthy bowling
      
Advertisment