Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को कप्तान पैट कमिंस के रुप में बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. कमिंस अपने एंकल इंजरी से रिकवर नहीं कर पाएं हैं. टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक कमिंस शायद ही चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाएं. कोच के इस बयान के बाद अब कमिंस का सीटी में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. आईए देखते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमिंस की जगह किन 2 खिलाड़ियों में से एक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दे सकता है.
सीन एबॉट
पैट कमिंस अगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो उनकी जगह गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट को मौका दिया जा सकता है. एबॉट चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के दावेदार थे लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन कमिंस की इंजरी उनके लिए वरदान बन सकती है और उन्हें मौका मिल सकता है. एबॉट को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिल सकती है. एबॉट अबतक 26 वनडे में 29 विकेट ले चुके हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 19 पारी में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 अर्धशतक की मदद से 352 रन बना चुके हैं. टॉप स्कोर 69 है. वे कमिंस के परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं.
स्पेंसर जॉनसन
पैट कमिंस की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरे श्रेष्ठ विकल्प के रुप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन हैं. उन्हें मौका मिल सकता है. 29 साल के जॉनसन अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 ही वनडे खेल सके हैं जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन टी 20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और 8 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में कमिंस के विकल्प के रुप में उन्हें भी मौका मिल सकता है.
यहां हो गई कमिंस से चूक
पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान ही इंजर्ड हुए थे लेकिन WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाने के लिए वे दर्द के बावजूद खेले. सीरीज के बाद उन्होंने इलाज के लिए ब्रेक लिया और श्रीलंका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया. अगर वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान ही ब्रेक ले लेते तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट हो चुके होते. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से अबतक पूरी तरह बाहर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Rashid Khan: राशिद खान T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इस खतरनाक खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस ऑलराउंडर की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकती है LSG, मेगा ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं काफी पीछे