IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक अच्छी टीम तैयार की है. मेगा ऑक्शन में LSG ने ऋषभ पंत के साथ के अलावा मिशेल मार्श, एडन मार्करम, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम को मजबूत किया. लखनऊ ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान भी बना दिया है, लेकिन इसी बीच एलएसजी के लिए बुरी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं. इंजरी की वजह से ही ये दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएगा.
मिशेल मार्श की चोटिल होने से मिशेल LSG की बढ़ सकती है टेंशन
मिशेल मार्श गेंद के अलावा बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है. यही वजह है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 3.4 करोेड़ में खरीदा, लेकिन मार्श की इंजरी LSG की मुश्कलें बढ़ सकती है. मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया के टीम से बाहर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट के ठीक बाद आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में वो फिट नहीं होते हैं तो LSG उनकी जगह किसी और ऑलराउंडर खिलाड़ी की तलाश करेगी.
शार्दुल ठाकुर में मिल सकता है IPL 2025 में खेलने का मौका
मिशेल मार्श अगर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जाइंट्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है. शार्दुल ठाकुर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. वो लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं, लेकिन पिछले एक साल से शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शार्दुल ने हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था और हैट्रिक विकेट भी ली थी. ऐसे में उन्हें LSG अपने साथ जोड़ सकती है.
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर
शार्दुल ठाकुर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 95 मैचों में 94 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं बल्ले से 37 पारियों में 307 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 12 बार नाबाद रहे हैं. स्ट्राइक रेट 138 से उपर है और टॉप स्कोर 68 है. शार्दुल ठाकुर KKR, DC और CSK जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. अगर IPL 2025 के लिए LSG की टीम उन्हें शामिल करती है तो वे निचले क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं काफी पीछे