Advertisment

IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं काफी पीछे

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का 6 फरवरी आगाज हो रहा है. चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन किस बल्लेबाज ने बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni Rohit Sharma

IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड (Image: Social Media)

Advertisment

Most ODI Runs vs England By Indian Batsman: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए नागपुर पहुंच गई हैं और प्रैक्टिश भी शुरू कर दिया है. लगभग 6 महीने बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. अगर बात की जाए कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं तो पहला नाम एमएस धोनी का आता है.  

एमएस धोनी का आज भी है रुतबा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. एमएस धोनी ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 44 वनडे पारियों में 1546 रन बनाए हैं. जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है. इस ल‍ि‍स्ट में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे पारियों में 50 से अधिक औसत से 1523 रन बनाए थे.

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने 36 वनडे पारियों में 1340 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. वहीं सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ 1455 रन बनाए थे. बता दें कि धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था. 4 साल हो गए, लेकिन उनका रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तोड़ पाएं.

एमएस धोनी - 1546 रन

युवराज सिंह - 1523 रन

सचिन तेंदुलकर - 1455 रन

विराट कोहली - 1340 रन

सुरेश रैना - 1207 रन

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सेलिब्रेशन में क्यों किया था 'L' का इशारा, खुद बताई असली वजह

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma MS Dhoni ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment