Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सेलिब्रेशन में क्यों किया था 'L' का इशारा, खुद बताई असली वजह

Abhishek Sharma Celebration: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में 37 बॉल पर शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा का डिफरेंट सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह का खुलासा खुद उन्होंने किया है.

Abhishek Sharma Celebration: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में 37 बॉल पर शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा का डिफरेंट सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह का खुलासा खुद उन्होंने किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
abhishek sharma celebration

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और सिर्फ 37 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था. इस सेंचुरी के बाद अभिषेक ने जो सेलिब्रेशन किया, वो काफी अलग था, जिसकी वजह से फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर उन्होंने  'L' का इशारा क्यों किया? हालांकि, खुद अभिषेक ने ही इसके पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है.

Advertisment

Abhishek Sharma ने बताई वजह

इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले Abhishek Sharma चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सेंचुरी सेलिब्रेशन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि उन्होंने 'L' वाला सेलिब्रेशन क्यों किया.

BCCI.tv पर अभिषेक ने बताया, 'मैंने जब भी अर्धशतक बनाया है, इस तरह से जश्न मनाया है. मुझे यह बहुत पसंद है. यह (इशारा) प्यार के लिए है, इस सीरीज से पहले, मैंने भारत में 30 रन भी नहीं बनाए थे. मैं हमेशा सोचता था कि अगर मैं शतक बनाऊंगा तो कैसे जश्न मनाऊंगा. जब मैंने शतक बनाया, तो मेरा दिमाग खाली हो गया. सब कुछ शुद्ध भावना थी. अगर मेरा दिन होता है, तो मैं पहली गेंद से ही मारना शुरू कर देता हूं. सौभाग्य से वह मेरा दिन था, और मैं बहुत आभारी हूं.'

अभिषेक ने बनाए रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए 5वें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिखाया. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने कुल 54 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली.

इस पारी की बदौलत उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अभिषेक के नाम पर दर्ज हो गया है. इसके अलावा वह सबसे तेज अर्धशतक (17) और सबसे तेज शतक (37) लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन करेगा RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइजी के COO ने दी जानकारी

sports news in hindi cricket news in hindi abhishek sharma अभिषेक शर्मा भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment