Rashid Khan: राशिद खान T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इस खतरनाक खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टी 20 कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने इस फॉर्मेट के दूसरे महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ा है.

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टी 20 कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने इस फॉर्मेट के दूसरे महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rashid Khan

Rashid Khan: राशिद खान T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इस खतरनाक खिलाड़ी को छोड़ा पीछे (Image-Social Media)

Rashid Khan: दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान को स्पिन का जादुगर माना जाता है. राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से ये छवि बनाई है. 4 फरवरी 2025 को साउथ अफ्रीका टी 20 (SA20) लीग के दौरान राशिद ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वे अब टी 20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.  

Advertisment

SA20 लीग के दौरान हासिल की उपलब्धि

दुनियाभर की टी 20 लीग खेलने वाले राशिद इस समय साउथ अफ्रीका टी 20 लीग खेल रहे हैं. लीग में वे मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन के कप्तान हैं. 4 फरवरी 2025 को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में राशिद ने 2 विकेट लिए. पहले विकेट के साथ ही उनके कुल टी 20 विकेटों की संख्या 632 हो गई और वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 

इस खतरनाक गेंदबाज को छोड़ा पीछे 

राशिद खान ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी 20 फॉर्मेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ा. ब्रावो लंबे समय से इस रिकॉर्ड पर काबिज थे. ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट मिलाकर 2006 से 2024 के बीच 582 मैच खेले. इसमें 546 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 631 विकेट हासिल किए थे. 

राशिद के पास ये कारनामा करने का मौका 

राशिद खान 2015 से टी 20 खेल रहे हैं. वे अबतक खेले 461 मैचों की 457 पारियों में 633 विकेट ले चुके हैं. इसमें 96 अंतरराष्ट्रीय मैच में 161 विकेट शामिल हैं. राशिद अभी सिर्फ 26 साल के हैं और कम से कम 10 साल क्रिकेट खेल सकते हैं. वे दुनिया की सभी बड़ी टी 20 लीग का हिस्सा हैं. ऐसे में उनके पास टी 20 में 1000 विकेट लेने और ऐसा करने वाले टी 20 के पहले गेंदबाज बनने का मौका है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले गजब के फॉर्म में है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, SA20 लीग में मचा रहा धमाल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 5 मैचों में पांचों बार इस तरह हुआ आउट, स्टार बल्लेबाज की खराब फॉर्म ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की चिंता

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं काफी पीछे

cricket news in hindi t20 rashid khan Dwayne Bravo
      
Advertisment