IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले कुछ खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम तो कुछ अलग-अलग T20 लीग में खेलते नजर आ रहे हैं. जहां कई प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को खुश कर रहे हैं. इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 खेला जा रहा है. जिसमें कई खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का खिलाड़ी भी शामिल है. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) हैं.
SA20 लीग में धमाल मचा रहे हैं रयान रिकेल्टन
एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच SA20 प्लेऑफ का मैच खेला जा रहा है. पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केप टाउन की शुरुआत अच्छी रही. रयान रिकेल्टन और रस्सी वैन डेर डूसन के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर रस्सी वैन डेर डूसन रनआउट हो गए.
इसके बाद एमआई केप टाउन ने 93 के स्कोर पर एक ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. पार्ल रॉयल्स के खिलाड़ी डुनिथ वेलालागे पहले रयान रिकेल्टन को आउट किया. फिर सेदिकुल्लाह अटल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सेदिकुल्लाह अटल खाता भी नहीं खोल पाए.वहीं रयान रिकेल्टन ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
SA20 में लगाए हैं 3 अर्धशतक
रयान रिकेल्टन SA20 लीग में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कई मैचों में एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वो 8 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका ये प्रदर्शन देख मुंबई इंडियंस की टीम काफी खुश होगी.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का हैं हिस्सा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रयान रिकेल्टन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. मेगा ऑक्शन में उनपर बोली लगाने वाली मुंबई इंडियंस एकलौती टीम थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में रयान रिकेल्टन का मुंबई इंडियंस के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस ऑलराउंडर की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकती है LSG, मेगा ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड, रोहित-कोहली हैं काफी पीछे