IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में धमाल मचाया था. उन्होंने 5वें टी20 मैच शानदार शतक लगाया और 135 रनों की पारी खेली थी. जिसका इनाम उन्हें अब आईसीसी से मिली है. अभिषेक शर्मा ने ICC T20 Rankings में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं SRH के दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड अभी भी दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
अभिषेक शर्मा ने मारी 38 स्थानों की छलांग
अभिषेक शर्मा ने लेटेस्ट आईसीसी टी20 रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है. अभिषेक 38 स्थानों का छलांग लगाते हुए ICC T20 Rankings में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अभिषेक शर्मा की ये ऑलटाइम हाई रैंकिंग है. दरअसल उन्होंने पहली बार टॉप 10 में एंट्री मारी है और सीधे दूसरा स्थान हासिल किया है. हालांकि पहले नंबर पर अभी भी ट्रेविस हेड का कब्जा है. हेड की रेटिंग इस वक्त 855 की है. वहीं बात अगर अभिषेक शर्मा की 829 रेटिंग है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में जड़ा था तूफानी शतक
अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े में खेला गया इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच में तूफानी शतक लगाया था. उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर शतक पूरा किया था. वो टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने इस मैच में 54 गेंद में 135 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 7 चौके लगाए. Abhishek Sharma अब आईपीएल 2025 में ही खेलते नजर आएंगे. अब देखना वाली बात होगी कि वो जिस फॉर्म में हैं उसे IPL 2025 में भी बरकरार रखते हैं या नहीं. हालांकि SRH यही उम्मीद करेगी कि अभिषेक इसी फॉर्म में रहे और टीम को चैंपियन बनाएं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले गजब के फॉर्म में है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, SA20 लीग में मचा रहा धमाल
यह भी पढ़ें: Pat Cummins: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल, इन 2 खिलाड़ियों में किसी 1 को मौका दे सकती है ऑस्ट्रेलिया