IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुभमन गिल एक बार फिर गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से एक या दो नहीं बल्कि 7 तेज गेंदबाजों को खरीदा है और एक बेहद मजबूत पेस अटैक तैयार कर लिया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको GT के पेस अटैक के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपकमिंग सीजन में तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते देखा जा सकता है.
GT के पास हैं कुल 7 तेज गेंदबाज
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने एक बहुत ही मजबूत पेस अटैक बनाया है, जिसमें अनुभवी पेसर्स के साथ साथ यंग टैलेंट भी मौजूद है. गुजरात की तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे अनुभवी खिलाड़ी इशांत शर्मा हैं, जिन्हें GT ने 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. वहीं, RCB के पूर्व स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए.
अब अगर टीम के पेस अटैक की बात करें, तो इसमें इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कगीसो रबाडा, साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी, Gurnoor Singh Brar, बाएं हाथ के मिडियम फास्ट कुलवंत खेजरोलिया जैसे 7 तेज गेंदबाज शामिल हैं.
प्लेइंग-11 में मिल सकता है इन्हें मौका
गुजरात टाइटंस के पास 7 तेज गेंदबाज तो हैं, लेकिन सवाल उठता है कि इनमें से पहले मैच की प्लेइंग-11 में कौन से खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि IPL 2025 के पहले मैच में कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएट्जी प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर पेस अटैक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
जहां, एक ओर सिराज और रबाडा नई गेंद से पावर प्ले में विकेट लेंगे और डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकते हैं. वहीं, गेराल्ड कोएट्जी मिडिल ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों पर हमला कर सकते हैं.
IPL 2025 के लिए ऐसा है गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक-दो नहीं बल्कि SRH के पास हैं 7 तेज गेंदबाज, पैट कमिंस से मोहम्मद शमी तक यहां देखें सभी के नाम