IPL 2025 SRH Pace Attack: पिछले सीजन की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास एक आईपीएल 2025 का सबसे खतरनाक पेस अटैक है. जाहिर तौर पर जिस टीम का कप्तान खुद पेसर हो, तो उसका पेस अटैक मजबूत होना तो लाजमी है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम में एक या दो नहीं बल्कि 7 तेज गेंदबाज हैं और सभी की अपनी अलग खासियत है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में SRH के उन सभी तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आने वाले हैं.
SRH के कप्तान हैं पैट कमिंस
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया और बतौर कप्तान भी बरकरार रखा है. कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने फाइनल तक का सफर तय किया था और अब SRH को उम्मीद रहेगी की उनकी टीम अपनी दूसरी ट्रॉफी की दावेदारी पेश करेगी.
IPL 2025 में SRH के पास हैं 7 तेज गेंदबाज
पैट कमिंस की लीडरशिप वाली SRH टीम के पास एक या दो नहीं बल्कि 7 तेज गेंदबाज हैं, जो वाकई इस टीम का एक मजबूत पहलू रहने वाला है.
इसमें पैट कमिंस के साथ शामिल हैं. भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी,घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम जयदेव उनादकट, 2 बार पर्पल कैप जीत चुके हर्षल पटेल, लंकाई पेसर ईशान मलिंगा, सिमरनजीत सिंह और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज Brydon carse. इस तरह इस टीम के पास एक से बढ़कर एक 7 तेज गेंदबाज हैं, जो अपकमिंग सीजन में बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
प्लेइंग-11 में किन्हें मिल सकता है मौका?
SRH के पास 7 तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जाहिर तौर पर IPL 2025 के पहले मैच की प्लेइंग-11 में 3 तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं. कप्तान पैट कमिंस के साथ स्टार भारतीय पेसर मोहम्मद शमी और तीसरे पेसर के रूप में हर्षल पटेल अंतिम-11 का हिस्सा हो सकते हैं.
IPL 2025 के लिए ऐसा है SRH फुल स्क्वाड
कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन करेगा RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइजी के COO ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये बल्लेबाज, लगा चुका है 7 आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन करेगा RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइजी के COO ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में किस टीम से खेलने वाले हैं अभिषेक शर्मा? मोटी सैलरी देकर फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन