IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में एक बार फिर गुजरात टाइटंस की टीम दूसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. GT ने मेगा ऑक्शन से वैसे तो कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं, लेकिन उन्होंने एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज खरीदा है, जिसके सामने गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं और तो और वो आईपीएल में एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 शतक भी जड़ चुका है. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने मैदान पर आ सकता है.
शुभमन गिल के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
IPL 2025 में कप्तान शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय ही है, क्योंकि वह लगातार इसी जगह पर खेल रहे हैं. मगर, अहम सवाल ये है कि अपकमिंग सीजन में GT की ओर से ओपनिंग कौन करेगा? असल में, गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से 15 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके जोस बटलर को खरीदा है.
बटलर एक तूफानी बल्लेबाज होने के साथ-साथ भरोसेमंद विकेटकीपर भी हैं, जो अपकमिंग सीजन में गिल के साथ गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन होंगे.
IPL में लगा चुके हैं 7 शतक
स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक कमाल के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए. उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे.
बतौर ओपनर शानदार हैं आंकड़े
बतौर ओपनर उन्होंने 78 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 149.63 की स्ट्राइक रेट और 41.71 के औसत से 3003 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से आए सातों ही शतक बतौर ओपनर आए हैं. इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए जोस बटलर बेहतरीन विकल्प हैं.
IPL 2025 के लिए ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, एक तो 6 सालों से है टीम के साथ
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB के लिए कौन करेगा विकेटकीपिंग? जो ले सकता है दिनेश कार्तिक की जगह