/newsnation/media/media_files/2025/02/02/Ov8L40MBYU23iKJlUfLD.jpg)
IPL 2025 (Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. इसी दौरान फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 विकेटकीपर खिलाड़ी अपने साथ जोड़े. मगर, सवाल ये है कि अपकमिंग सीजन में RCB की प्लेइंग इलेवन में कीपर की भूमिका कौन निभा सकता है? तो आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसपर ये जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है.
IPL 2025 ऑक्शन से RCB ने खरीदे 2 विकेटकीपर
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम पूरी तरह तैयार है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से 2 विकेटकीपर खरीदे. इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को RCB ने 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने जितेश शर्मा को भी 11 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा. ये दो विकेटकीपर टीम के पास हैं, लेकिन अब सवाल उठता है कि पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में दस्तानों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?
कौन होगा विकेटकीपर?
जितेश शर्मा और फिल साल्ट में से सवाल है कि पहले मैच की प्लेइंग-11 में इंग्लिश विकेटकीपर को मौका मिल सकता है. दरअसल, साल्ट ना केवल एक शानदार विकेटकीपर होने के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं, जो आईपीएल 2025 में RCB के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की आईपीएल 2025 में दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं.
आईपीएल के पिछले 2 सीजनों में 21 मैचों में साल्ट ने 6 अर्धशतक लगाते हुए 653 रन बनाए हैं. हालांकि, जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर के रूप में इस टीम का हिस्सा हैं.
ऐसी है IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है CSK का पेस अटैक, खलील अहमद सहित ये 4 गेंदबाज हैं शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की तरफ से ओपनिंग कर सकती है ये खतरनाक जोड़ी, छक्के लगाने में माहिर हैं दोनों बल्लेबाज