IPL 2025 के लिए ऐसा है CSK का पेस अटैक, खलील अहमद सहित ये 4 गेंदबाज हैं शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. आइए आपको CSK के पेस अटैक के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन से गेंदबाज उनके पास हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. आइए आपको CSK के पेस अटैक के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन से गेंदबाज उनके पास हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 CSK  News

CSK Pace Attack for IPL 2025

CSK Pace Attack for IPL 2025: आईपीएल 2025 की डेट्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 21 मार्च से इसकी शुरुआत हो सकती है. सभी टीमों की तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक मजबूत टीम तैयार कर ली है, जो अपकमिंग सीजन में एक बार फिर टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद कर सकती है. इनके पास तूफानी बल्लेबाज, कमाल के फिरकी स्पिनर्स और खतरनाक पेस अटैक भी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो IPL 2025 में CSK के पेस अटैक को मजबूती देते नजर आने वाले हैं.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के पास है खतरनाक पेस अटैक

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने कई मैच विनर प्लेयर्स खरीदे, जिसमें एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज शामिल हैं. भले ही इस टीम में आपको कोई बड़ा इंटरनेशनल पेसर ना दिखे, लेकिन जो तेज गेंदबाज हैं वह विकेट चटकाने में माहिर है. चेन्नई के स्क्वाड में खलील अहमद, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी हैं, जो तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आएंगे. इन चारों के अलावा कुछ युवा भी हैं, जो जरूरत पड़ने पर CSK के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

प्लेइंग-11 में किन तेज गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है और आईपीएल 2025 में भी वह ये जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे. पहले मैच में चेन्नई की प्लेइंग-11 में खलील अहम और मथीशा पथिराना के तौर पर 2 तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं. इन दोनों ही गेंदबाजों के पास अच्छा खासा अनुभव है. जहां, खलील ने आईपीएल में 25.42 के औसत से 74 विकेट लिए हैं, वहीं 17.41 के औसत से 34 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ऐसी हो सकती है पहले मैच में CSK की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पाथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद

IPL 2025 के लिए CSK फुल स्क्वाड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की तरफ से ओपनिंग कर सकती है ये खतरनाक जोड़ी, छक्के लगाने में माहिर हैं दोनों बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 10 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग

sports news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment