IPL 2025: KKR की तरफ से ओपनिंग कर सकती है ये खतरनाक जोड़ी, छक्के लगाने में माहिर हैं दोनों बल्लेबाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग कौन करेगा? आइए आपको उन दोनों ही बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kkr

IPL 2025 kkr opening pair

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जिसमें ढ़ेरों मैच विनर्स हैं. फ्रेंचाइजी ने कई ओपनर्स भी टीम में शामिल किए हैं. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि KKR की ओर से अपकमिंग सीजन में ओपनिंग कौन करेगा? तो आइए आपको कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं.

Advertisment

KKR के पास मौजूद हैं ये ओपनिंग ऑप्शंस

नीलामी के बाद जो टीमें सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही हैं, उनमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है. मजबूत बल्लेबाजी इकाई, स्पिन डिपार्टमेंट, पेस अटैक सहित इस टीम के पास एक या दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं.

सुनील नरेन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था, तो वहीं वेंकटेश अय्यर को नीलामी से खरीदने के लिए KKR ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर दिए. इसके अलावा इस टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं, जो बेहतरीन ओपनिंग विकल्प साबित हो सकते हैं.

कौन करेगा KKR के लिए ओपनिंग?

देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 4 ओपनिंग ऑप्शंस हैं. लेकिन, फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताती नजर आ सकती है. ऐसे में IPL 2025 में केकेआर की तरफ से सुनील नरेन का ओपनिंग करना तय है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि उनका साथ कौन देगा? इसका जवाब क्विंटन डी कॉक हो सकते हैं.

असल में डी कॉक एक बेहतरीन ओपनिंग विकल्प के साथ-साथ अनुभवी विकेटकीपर भी हैं, जो अपकमिंग सीजन में दस्तानों की जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं. 

क्विंटन डी कॉक के आंकड़े

क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में अब तक जब भी खेला है, बतौर ओपनिंग ही बल्लेबाजी की है. उन्होंने 107 मुकाबलों में 134.23 की स्ट्राइक रेट और 31.26 के औसत से 3157 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक आए. डी कॉक एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जो कोलकाता को मजबूत शुरुआत देने की काबिलियत रखते हैं.

वहीं, सुनील नरेन के आंकड़ों की बात करें, तो ओपनिंग करते हुए उन्होंने आईपीएल में 176.89 की स्ट्राइक रेट और 22.54 के औसत से 1217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. आपको बता दें, बतौर ओपनर नरेन ने 76 छक्के लगाए हैं, तो वहीं डी कॉक 123 बार बॉल को 6 रन के लिए बाउंड्री पार भेज चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लिए 3 ऐसे फैसले, जो उन्हें जिता सकते हैं आईपीएल ट्रॉफी

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पेस अटैक, भुवनेश्वर कुमार सहित ये 4 बड़े नाम हैं शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को फिर चैंपियन बना सकते हैं ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, पिछली बार भी थे टीम का हिस्सा

IPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl
      
Advertisment