IPL 2025: पिछले 17 सालों से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है. इस बार पंजाब ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो वाकई उन्हें चैंपियन बनाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जो इस बार पंजाब की किस्मत बदल सकते हैं.
पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को बनाया कोच
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. टीम के पास जब रिकी पोंटिंग जैसा कोच हो, तो उस टीम की किस्मत बदलना तो तय है. अब आप दिल्ली कैपिटल्स को ही देख लीजिए, उन्होंने 2019 में 7 सालों बाद पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
श्रेयस अय्यर को चुना कप्तान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदा और हाल ही में उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. वैसे तो जब अय्यर इस टीम में आए थे, तभी क्लीयर हो गया था की वह टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन अब तो टीम इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर चुकी है. यानी अब आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर और हेड कोच होंगे रिकी पोंटिंग.
इस जोड़ी ने एक साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति को सुधार चुके हैं. याद हो तो दिल्ली ने 2019 में 7 सालों बाद पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, तब यही जोड़ी एक्शन में थी. अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ आई है, तो ऐसा लग रहा है कि पंजाब के अच्छे दिन आ हैं.
ऑलराउंडर्स की है भरमार
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने एक नहीं बल्कि 3 बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी खरीदे हैं, जो किसी भी ओवर में मैच को पलटने का दमखम रखते हैं. टीम ने मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. ये बात किसी से छिपी नहीं है की ये तीनों ही मैच विनर ऑलराउंडर हैं. स्टोइनिस ने पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए, तो वहीं मार्को यानसेन ने तो सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पेस अटैक, भुवनेश्वर कुमार सहित ये 4 बड़े नाम हैं शामिल