IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पेस अटैक, भुवनेश्वर कुमार सहित ये 4 बड़े नाम हैं शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास एक मजबूत पेस अटैक है. तो आइए जानते हैं कि इस पेस अटैक में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास एक मजबूत पेस अटैक है. तो आइए जानते हैं कि इस पेस अटैक में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb

IPL 2025

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बैटिंग ऑर्डर हमेशा ही मजबूत रहता है. उनके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम का पेस अटैक भी काफी मजबूत है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से ना केवल अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खरीदा बल्कि उन्होंने और भी कई ऐसे गेंदबाजों को साथ जोड़ा है, जो अपकमिंग सीजन में उनके लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको फ्रेंचाइजी के पेस अटैक के बारे में बताते हैं...

Advertisment

RCB के पेस अटैक में ये 4 अहम नाम हैं शामिल

यश दयाल: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम भी शामिल था. फ्रेंचाइजी ने यश को 5 करोड़ रुपए में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था. ये लेफ्ट आर्म पेसर डेथ ओवर्स में टीम के लिए अहम विकेट निकाल सकता है.

भुवनेश्वर कुमार: मेगा ऑक्शन के दौरान RCB ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में पेस अटैक का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं. शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर की गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उन्हें एक घातक हथियार बनाती है.

जोश हेजलवुड: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गए हैं. RCB ने इस खिलाड़ी को 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करके खरीदा है, जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ जाने जाते हैं. उनकी हाइट उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस दिलाने में मदद करती है.

लुंगी एनगिडी: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को RCB ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में खरीद लिया, जो अपकमिंग सीजन में फ्रेंचाइजी के पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे. 

IPL 2025 RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को फिर चैंपियन बना सकते हैं ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, पिछली बार भी थे टीम का हिस्सा

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11, जोस बटलर की जगह लेगा ये बल्लेबाज

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl rcb indian premier league ipl updates in hindi आरसीबी Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment