IPL 2025 में ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11, जोस बटलर की जगह लेगा ये बल्लेबाज

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नीलामी से कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे और एक चैंपियन टीम तैयार कर ली है. आइए जानते हैं पहले मैच में उनकी प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नीलामी से कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे और एक चैंपियन टीम तैयार कर ली है. आइए जानते हैं पहले मैच में उनकी प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
predicted playing 11 for rajasthan royals in first match of IPL 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी खरीददारी की और एक चैंपियन टीम तैयार कर ली है, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें ट्रॉफी दिलाने में मदद करेगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR के लिए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होने वाला है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पहले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं.

Advertisment

ओपनिंग जोड़ी

IPL 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर भी आ सकती है. फ्रेंचाइजी ने दोनों ही खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था, क्योंकि वह कोर टीम का हिस्सा हैं. आपको बता दें, जोस बटलर अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तान सैमसन यशस्वी के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर

यशस्वी और संजू के बाद तीसरे नंबर पर शुभम दुबे को मौका मिल सकता है. नंबर-4 पर RR के स्टार बल्लेबाज रियान पराग, फिर ध्रुव जुरेल और फिनिशर की भूमिका में शिमरॉन हेटमायर दिख सकते हैं. हेटमायर को पराग और जुरेल का साथ मिल सकता है, क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.

बॉलिंग यूनिट

IPL 2025 की पहली प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व जोफ्रा आर्चर कर सकते हैं. आर्चर के साथ संदीप शर्मा, आकाश मधवाल होंगे. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने के लिए वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा आ सकते हैं. इस तरह एक मजबूत टीम के साथ RR के कप्तान संजू सैमसन मैदान पर उतरना चाहेंगे.

ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शुभम दुबे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, आकाश मधवाल.

IPL 2025 के लिए RR की फुल स्क्वाड

कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi क्रिकेट
      
Advertisment