IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तारीख को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है कि सीजन की शुरुआत कितनी तारीख से होगी. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी प्रतिक्रिया आई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तारीख को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है कि सीजन की शुरुआत कितनी तारीख से होगी. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी प्रतिक्रिया आई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 start date

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही थीं कि आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी, लेकिन अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण धूमल ने आईपीएल डेट को लेकर बड़ी अपडेट दी है. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगा IPL 2025?

IPL 2025 की तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब अरुण धूमल ने भी क्लीयर कर दिया है कि 21 मार्च से शुरुआत हो सकती है.

खबरों में बताया गया है कि अरुण धूमल ने कहा, 'आईपीएल सीजन मार्च में शुरू होगा. डेट 21 मार्च के लिए तय है और शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. नियमों में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे. आईपीएल दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट लीग है, जहां दुनियाभर के खिलाड़ी आकर खेलते हैं. यह टूर्नामेंट बहुत ही अच्छे दर्जे का कॉम्पटीशन देखने को मिलता है. निश्चित रूप से इस बार यह और भी बेहतर होगा.'

इन 2  टीमों के बीच हो सकता है पहला मैच

ये बात जगजाहिर है की आईपीएल का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाता है. IPL 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जहां KKR ने तीसरी बार ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है की IPL 2025 में पहला मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच ही खेला जाएगा. फिलहाल, आधिकारिक तौर पर जब शेड्यूल सामने आएगा, तभी तस्वीर क्लीयर होगी.

बढ़ सकती है मैचों की संख्या

बीते दिनों खबर सामने आई थी की अपकमिंग सीजनों में आईपीएल मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 में तो 74 मुकाबले ही खेले जाएंगे. लेकिन फिर मीडिया राइट्स के कारण मैचों की संख्या बढ़ेगी. आईपीएल 2026 में 84 और फिर 2027 में 94 मैच खेले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के 3 सबसे खतरनाक ओपनिंग पेयर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, मुंबई इंडियंस को नहीं खलेगी ईशान किशन की कमी!

ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'नोट कर लो सुपरस्टार बनेगा ये खिलाड़ी...', रवि अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment