/newsnation/media/media_files/2025/01/28/6eaQAGv6zuxyNwa6LIHy.jpg)
Ravi Ashwin
Ravi Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. मगर, शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो, जब उनका नाम खबरों में ना आता हो. अश्विन की क्रिकेट की समझ के बारे में तो सभी जानते हैं और वह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी बातें फैंस तक पहुंचाते हें. अब ऐश ने इंग्लैंड के 24 साल के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है कि वह एक बड़ा सुपरस्टार बनने वाला है.
क्या बोले Ravi Ashwin?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) को क्रिकेट की काफी गहरी समझ है और ये बात उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित की है. रिटायरमेंट ले चुके अश्विन इंग्लैंड के 24 साल के जेमी स्मिथ को लेकर भविष्यवाणी की है कि वह आने वाले वक्त में बड़े सुपर स्टार बनेंगे.
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इंग्लैंड के एक बल्लेबाज के बारे में बात करना चाहता हूं. मैंने उनके खिलाफ 6 साल पहले काउंटी क्रिकेट खेला है. वह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और सरे के लिए अभी खेलता है. हम कह सकते हैं कि वह ब्लॉक पर एक नए बच्चे की तरह हैं. इंग्लैंड में लोग जल्दी से एक युवा खिलाड़ी को अगली पीढ़ी के सुपरस्टार के रूप में ब्रांड करने लगते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को लाइमलाइट नहीं मिल रही है.'
मेरी बात नोट कर लीजिए...
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, 'मेरे शब्दों पर ध्यान दें, वह एक बड़ा खिलाड़ी होगा. वह जेमी स्मिथ है. वह क्या बल्लेबाज हैं, उसके पास क्या कौशल है, जिस तरह से वह स्पिन खेलता है वह शुरू से ही शानदार रहा है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उसे कोई दिक्कत नहीं है.'
भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जेमी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में जेमी स्मिथ मेहमान टीम का हिस्सा हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरी टी-20 मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर 22 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, पहले मैच की बात करें, तो वह 4 गेंद पर 2 रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: मेघालय के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे रोहित, यशस्वी, अय्यर, बड़ी वजह आई सामने!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, मुंबई इंडियंस को नहीं खलेगी ईशान किशन की कमी!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us