Ranji Trophy 2025: मुंबई की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेलने वाले इंटरनेशनल प्लेयर्स से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी अब अगले रणजी मैच में खेलते नहीं दिखेंगे. हालांकि, इसके पीछे 2 वाजिब कारण बताए जा रहे हैं.
अगला रणजी मैच मिस करेंगे बड़े खिलाड़ी
जम्मू-कश्मीर के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग-इलेवन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर उस मैच का हिस्सा तो बने, लेकिन तीनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.
अब मुंबई अपना आखिरी लीग मैच मेघालय के खिलाफ 30 जनवरी से खेलेगी. मगर, इस मैच में इन तीनों खिलाड़ी के ना शामिल होने की खबर आ रही है.
अगला रणजी मैच क्यों मिस करेंगे बड़े खिलाड़ी?
खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी. नतीजन, रोहित शर्मा सहित कई प्लेयर्स ने रणजी मैच खेले. लेकिन, अब रिपोर्ट्स की मानें, तो वह अपकमिंग रणजी मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे. आधिकारिक तौर पर इसकी कोई वजह शामिल नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे और प्रैक्टिस करेंगे.
वनडे सीरीज ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी इन खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है. इसलिए इन प्लेयर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना जरूरी है. ये भी रणजी में आगे ना खेलने की एक वजह हो सकती है.
मेघालय के खिलाफ होगा अगला मैच
जम्मू-कश्मीर के हाथों मिली हार ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है. मुंबई को अब मेघालय को बड़े अंतर से हराना होगा और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अन्य मैचों में अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने रोहित, अय्यर और यशस्वी के अनुपलब्धता की पुष्टि की है. सूत्र ने कहा, "वह भारतीय टीम में शामिल होंगे."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के 3 सबसे खतरनाक ओपनिंग पेयर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, मुंबई इंडियंस को नहीं खलेगी ईशान किशन की कमी!