IPL 2025: KKR को फिर चैंपियन बना सकते हैं ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, पिछली बार भी थे टीम का हिस्सा

IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में भी खिताबी जीत की दावेदार बताई जा रही है. आइए आपको टीम के अंडररेटेड प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में भी खिताबी जीत की दावेदार बताई जा रही है. आइए आपको टीम के अंडररेटेड प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 KKR

IPL 2025

IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में भी खिताबी जीत की दावेदार रहने वाली है. इस टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के अलावा कई अंडररेटेड प्लेयर्स भी हैं, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको कोलकाता के 3 ऐसे अंडररेटेड खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में KKR के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में KKR के 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी

अंगकृष रघुवंशी

दिल्ली के 20 साल के स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अभी उस स्तर पर मशहूर तो नहीं हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपकमिंग सीजन में मैच विनर साबित हो सकते हैं.

इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में तूफानी बल्लेबाजी की थी और साबित किया था की उनमें कितना दम है. उन्होंने केकेआर के लिए IPL 2024 में 10 मैच खेले, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 54 और कुल 163 रन थे. इस दौरान रघुवंशी का स्ट्राइक रेट 155.24 था, जो उनके आक्रामक रवैये को दर्शाता है.

वैभव अरोड़ा

हरियाणा में जन्मे 26 साल के वैभव अरोड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है. अरोड़ा ने आईपीएल 2024 में हर्षित राणा के साथ जोड़ी बनाकर टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

KKR मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज को रिटेन किया, जो उनकी काबिलियत को साबित करता है. अरोड़ा ने पिछले आईपीएल सीज़न में कोलकाता की ओर से खेलते हुए 10 मैच खेले, जिसमें 25.09 के औसत से 11 विकेट चटकाए.

रमनदीप सिंह

तेज गेंदबाज रमनदीप सिंह ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. नीलामी से पहले KKR ने उन्हें रिटेन करके अपने साथ बरकारर रखा था. इससे पता चलता है कि फ्रेंचाइजी अधिकारियों को 27 साल के इस बैटिंग ऑलराउंडर पर कितना भरोसा है. 14 मैचों में 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे. 

ये भी पढे़ं:IPL Records: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ पर्पल और ऑरेंज कैप भी जीती, जानिए उनके नाम

ये भी पढे़ं: IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत की टीम को बड़ा झटका, इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हुआ अहम खिलाड़ी

आईपीएल IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl ipl updates in hindi indian premier league
Advertisment