IPL Records: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ पर्पल और ऑरेंज कैप भी जीती, जानिए उनके नाम

IPL Records : आईपीएल इतिहास में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ एक सीज़न में ऑरेंज या पर्पल कैप जीती, बल्कि उसी साल अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया. आइए जानें कौन हैं ये 3 ख़ास खिलाड़ी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL Records 3 Indian players who have won the Purple and Orange Cap as well as the trophy know their names

IPL Records: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ पर्पल और ऑरेंज कैप भी जीती है Photograph: (Social Media)

IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग  क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग मानी जाती है. इस लीग में हर खिलाड़ी चाहता है कि वो अपनी टीम के लिए अपना 100% दे और टीम को चैंपियन बनाए. आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है. लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया है, जो बहुत कम लोग कर पाए हैं, आइए जाने ऐसे 3 खिलाड़ियो के बारे में जो एक ही सीजन में ऑरेंज या पर्पल कैप जीतने के साथ-साथ अपनी टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं

Advertisment

1. आरपी सिंह (2009) 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 2009 के आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी. आरपी सिंह 2009 में डेक्कन चार्जर्स टीम में थे. इस सीजन में आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लिए थे और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, जिस वजह से उन्हें पर्पल कैप मिली थी. उसी साल डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब भी जीता था. इस तरह आरपी सिंह पर्पल कैप जीतने वाले और अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.

2. रॉबिन उथप्पा (2014) 

आईपीएल 2014 के सीजन में रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में थे और उन्होंने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. रॉबिन उथप्पा ने 16 मैचों में 660 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उथप्पा ने पूरे सीजन में जबरदस्त लय बनाए रखी जिसके बदौलत KKR ने आईपीएल का खिताब जीत लिया. इस तरह वह ऑरेंज कैप जीतने और चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

3. रुतुराज गायकवाड़ (2021) 

आईपीएल 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल कर दिया था. रुतुराज गायकवाड़ ने पूरे सीजन में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर CSK ने खिताब अपने नाम किया और रुतुराज ने ऑरेंज कैप भी जीत ली. उनके इस प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट इतना प्रभावित हुआ कि उन्होंने उन्हें भविष्य का कप्तान मान लिया था. अब रुतुराज CSK के कप्तान हैं और आने वाले सीजन में भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद को साबित किया है. आरपी सिंह, रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक ही सीजन में ऑरेंज या पर्पल कैप जीतने के साथ अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजों का होगा दबदबा, जानें पुणे की पिच का कैसा रहेगा मिजाज?

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टी20 में बारिश बिगाड़ेगी खेल या फैंस उठाएंगे मैच का मजा? जानें कैसा रहेगा पुणे के मौसम का हाल

ipl records in hindi IPL 2025 IPL 2025 news ipl 2025 news in hindi ipl records ipl records hindi
      
Advertisment