IND vs ENG: चौथे टी20 में बारिश बिगाड़ेगी खेल या फैंस उठाएंगे मैच का मजा? जानें कैसा रहेगा पुणे के मौसम का हाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस दिन पुणे का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस दिन पुणे का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 4th T20 Weather Report

IND vs ENG: चौथे टी20 में कैसा रहेगा पुणे के मौसम का हाल (IND vs ENG 4th T20 Weather Report)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. सीरीज के शुरू के 2 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. जबकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया चौथे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की सेना सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि मैच के दिन पुणे का मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

Advertisment

कैसा रहेगा पुणे का मौसम का हाल?

एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 31 जनवरी को पुणे का तापमान 32 डिग्री रहेगा और हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20 के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

कैसा रहेगा पुणे की पिच का मिजाज

पुणे की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. यहां तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है. बल्लेबाजों को शुरु में रन बनाने में दिक्कत होती है, लेकिन एक बार टिकने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. पुणे के मैदान पर टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 206 रन रहा है. वहीं भारत ने यहां सबसे छोटा स्कोर 101 रन बनाया है.  

पुणे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें से टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यहां भारत का जीत का प्रतिशत 50-50 है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 31 जनवरी को टीम इंडिया यहां जीत प्रतिशत बढ़ता है या फिर कम होता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, SL vs AUS टेस्ट में बल्ले से किया कमाल

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान

ind-vs-eng india-vs-england IND vs ENG 4th t20 Weather Report IND vs ENG 4th t20 Pitch Report
      
Advertisment