IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, SL vs AUS टेस्ट में बल्ले से किया कमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का स्टार गेंदबाज इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है. खास बात यह है कि ये खिलाड़ी ऑलराउंडर की तरह प्रदर्शन कर रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Starc

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर (Mitchell Starc )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले कुछ खिलाड़ी किसी लीग या घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स का दिग्गज गेंदबाज इस वक्त SL vs AUS के बीच खेले जा रहे गाले टेस्ट में बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं.

Advertisment

SL vs AUS मैच में स्टार्क ने बल्ले से भी किया कमाल

श्रीलंका और ऑस्ट्रलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 654 रन बनाकर पारी घोषित की. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 232 रन तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 141 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जोश इंगलिस ने 102 बनाए. इस दौरान मिचेल स्टार्क नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 19 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने 700 विकेट पूरे किए

इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दिमुथ करुणारत्ने को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लिए. 700 के आंकड़े छूने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. 

IPL 2024 के प्लेऑफ में मिचेल स्टार्क का रहा था शानदार प्रदर्शन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. IPL 2024 में KKR के लिए स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा रहा था. शुरुआत में वो थोड़ा महंगे साबित हुए थे, लेकिन अहम मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था. आईपीएल 2024 के 13 मैचों में स्टार्क ने 26.12 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे और केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. स्टार्क ने अब तक आईपीएल के 40 मुकाबलों में खेलते हुए 22.29 के औसत से 51 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.21 की थी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का दिखा खतरनाक फॉर्म, SL vs AUS डेब्यू मैच में जड़ दिया तूफानी शतक

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया

delhi-capitals Mitchell Starc IPL 2025 ipl-news-in-hindi sl vs aus
      
Advertisment