/newsnation/media/media_files/2025/01/30/519b9S73BcH7j97Fs0qX.jpg)
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का दिखा खतरनाक फॉर्म, (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक बेहतरीन टीम को तैयार किया है. टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जिसमें ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवैल और मार्को जानसेन शामिल हैं, तो वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह खतरनाक फॉर्म में है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह का भी बल्ला चल रहा है. इसी बीच पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ने SL vs AUS टेस्ट में शतक जड़ सनसनी मचा दी है. ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिश (Josh Inglis) हैं.
जोश इंग्लिश ने डेब्यू टेस्ट में ही जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिश को श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू टेस्ट में ही जोस इंग्लिश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने SL vs AUS के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में 94 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि उन्होंने 108.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 10 चौके और एक छक्के लगाए. Josh Inglis का ये प्रदर्शन देख पंजाब किंग्स की टीम बेहद खुश होगी.
It's a century on Test debut for Josh Inglis!
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2025
From just 90 balls, with 10 fours and a six, Inglis is the first Australian to make a century on Test debut since Adam Voges in 2015 #SLvAUSpic.twitter.com/yFCXF74UK9
IPL 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं जोश इंग्लिश
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लिश ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब वो टेस्ट में भी खुद को साबित कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में PBKS को उनसे काफी उम्मीदे होंगी, क्योंकि टीम उन्हें विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंप सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उनरा प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया