मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी ने SA20 में मचाई तबाही, हेड की तरह गेंदबाजों का बना हेडेक, IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग

SA20: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है जो फिलहाल साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में धूम मचा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ryan Rickelton SA20

मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी ने SA20 में मचाई तबाही, हेड की तरह गेंदबाजों का बना हेडेक, IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग (Image- Social Media)

SA20: साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का जलवा इस समय क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में कई ऐसे क्रिकेटर खेल रहे हैं जो आईपीएल 2025 में कई टीमों की तरफ से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. सबसे ज्यादा खुश मुंबई इंडियंस नजर आ रही है. इस टीम ने जिस बल्लेबाज को नीलामी में खरीदा था फिलहाल वो साउथ अफ्रीका लीग में गेंदबाजों का सिरदर्द बना हुआ है. 

Advertisment

हेड की तरह बना हेडेक

मौजूदा समय में अगर किसी बल्लेबाज का खौफ सबसे ज्यादा है तो वो हैं ट्रेविस हेड. मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी रियान रिकल्टन का साउथ अफ्रीका लीग में कुछ ऐसा ही खौफ है. बाएं हाथ के 28 साल के इस बल्लेबाज ने लीग के 5 मैचों में 59.25 की औसत और 178.2 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 237 रन बनाए हैं. वे फिलहाल लीग के 5 वें सबसे सफल गेंदबाज हैं.  वे 13 छक्के और 24 चौके लगा चुके हैं.

खत्म हुई मुंबई की चिंता

रियान रिकल्टन की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने मुबंई इंडियंस की एक सबसे बड़ी चिंता दूर कर दी है. एमआई ने पिछले साल ईशान किशन को रिलीज कर दिया था और नीलामी में भी उनके लिए बोली नहीं लगाई. ईशान लंबे समय से टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे थे. ऐसे में एमआई की चिंता रोहित के ओपनिंग पार्टनर को लेकर थी. रिकल्टन की फॉर्म ने ये चिंता दूर कर दी है. रोहित के साथ मुंबई के लिए वे IPL 2025 में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. 

T20 करियर पर नजर 

रियान रिकल्टन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से 13 टी 20 मैचों में 134.87 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बना चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 76 है. वहीं कुल 112 टी 20, जिसमें दुनिया के अन्य टी 20 लीग शामिल हैं में 140 से उपर की स्ट्राइक रेट और 29.77 की औसत से 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए 2948 रन बना चुके हैं. नीलामी में एमआई ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा था. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़, फैंस ने लगाए RCB के नारे

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: खतरनाक फॉर्म में है GT का ये तेज गेंदबाज, SA20 लीग में बल्लेबाजों के लिए बना है 'काल'

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी, फैंस की रहेगी नजर

SA20 IPL 2025 ipl-news-in-hindi mumbai-indians mi sports news in hindi Rohit Sharma Ryan Rickelton
      
Advertisment