/newsnation/media/media_files/2025/01/29/oFFz791g6wXMAQxQaQfU.jpg)
Champions Trophy 2025 से पहले यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9 फरवरी से आगाज होगा. टीम इंडिया ने भी इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में शामिल कई खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता की विषय बना हुआ तो वहीं कुछ प्लेयर्स की इंजरी पर भी नजरें रहने वाली हैं, जिसमें कुलदीप यादव भी शामिल हैं. कुलदीप यादव अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलेंगे.
यूपी के लिए रणजी खेलेंगे कुलदीप यादव
मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के होने वाले मुकाबले के लिए यूपी की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसमे कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच ये मैच 30 जनवरी से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. कुलदीप ने अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद इंजरी की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर थे. वहीं रणजी के खिलाफ इस मैच के बाद कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने है, जो 6 फरवरी से शुरू होगी. इस सीरीज के जरिए कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों का अंजाम देंगे.
विराट कोहली भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का मैच
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज भी 30 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे. कोहली दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. कोहली के अलावा केएल राहुल कर्नाटक की टीम से खेलने उतरेंगे.
मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश की टीम:
आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी, कुलदीप यादव.