Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. वे अपनी घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाला है. विराट कोहली की मौजूदगी ने इस मैच के प्रति फैंस की रुचि बढ़ा दी है और इसका असर स्टेडियम में देखने को मिल रहा है. फैंस बड़ी संख्या में उपस्थित हैं.
फैंस की भारी भीड़
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड इस सच्चाई को बखूबी जानता है और इसी वजह से दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच को टिकट फ्री कर दिया गया है. इसका असर स्टेडियम में दिख रहा है. गुरुवार कार्यदिवस होता है, रणजी ट्रॉफी का मैच देखने अमूमन लोग बड़ी संख्या में नहीं आते, लेकिन विराट की मौजूदगी ने सबकुछ पीछे छोड़ दिया और फैंस बड़ी संख्या में उपस्थित हैं.
फैंस ने लगाए RCB के नारे
विराट कोहली का जो भी फैन है वो आईपीएल की आरसीबी का भी फैन है. आरसीबी की लोकप्रियता का कारण विराट की लोकप्रियता है. रणजी ट्रॉफी का मैच देखने पहुंचे फैंस विराट के नाम के नारे तो लगा ही रहे थे आरसीबी के नारे भी जमकर लगे. विराट फैंस काफी जोश में नजर आए. उन्हें इंतजार था बस विराट को एक नजर देखने का और फिर मैच में विराट द्वारा एक बेहतरीन पारी का.
आप भी यहां भी देख सकते हैं
विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले इस मैच को स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है. बता दें कि विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं. आखिरी बार 2012 में उन्होंने रणजी मैच खेला था. ये मैच उन्होने उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेला था जो गाजियाबाद में खेला गया था. बता दें कि दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: खतरनाक फॉर्म में है GT का ये तेज गेंदबाज, SA20 लीग में बल्लेबाजों के लिए बना है 'काल'
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी, फैंस की रहेगी नजर