/newsnation/media/media_files/2025/01/29/lBfcouUEASI7QYPNFVwk.jpg)
IPL 2025: खतरनाक फॉर्म में है GT का ये तेज गेंदबाज (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट की माने तो आईपीएल 2025 21 मार्च से आगाज हो सकता है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ी किसी न किसी टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 लीग खेला जा रहा है. जिसमें आईपीएल के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिसमें गुजरात टाइटंस का स्टार तेज गेंदबाज भी शामिल है. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हैं.
SA20 में धमाल मचा रहे हैं कगिसो रबाडा
SA20 में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. MI केपटाउन का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 19.2 ओवर में ही 107 रनों पर सिमट गई. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए कॉर्बिन बॉश और कगिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी. कॉर्बिन बॉश ने 3.2 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं कगिसो रबाडा ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. रबाडा का ये फॉर्म देख गुजरात टाइटंस की टीम काफी खुश होगी.
Corbin Bosch was simply brilliant 👏#BetwaySA20#MICTvSEC#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/3envZGFuu4
— Betway SA20 (@SA20_League) January 29, 2025
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं कगिसो रबाडा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Gujarat Titans ने साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया. इससे पहले IPL 2024 में Kagiso Rabada पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा थे. रबाडा एक तेज गेंदबाज हैं और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा बल्ले से भी वो लंबे-लंबे छक्के जड़ सकते हैं. पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है.
कगिसो रबाडा ने अब तक 80 आईपीएल मैचों में 21.97 की औसत और 8.48 की इकोनॉमी से 117 विकेट लिए हैं. इस दौरान वह 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं. अब आईपीएल 2025 में रबाडा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर, कही ये बात
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर विराट कोहली को कितने मिलेंगे पैसे? जानकर नहीं होगा यकीन