Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर विराट कोहली को कितने मिलेंगे पैसे? BCCI का ये है नियम

Virat Kohli: विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए मैच खेलने उतरेंगे. चलिए जानते हैं कि इस मैच में खेलने पर कोहली को कितनी फीस मिलेगी.

Virat Kohli: विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए मैच खेलने उतरेंगे. चलिए जानते हैं कि इस मैच में खेलने पर कोहली को कितनी फीस मिलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर विराट कोहली को कितने मिलेंगे पैसे? (Social Media)

Virat Kohli: विराट कोहली लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में वो 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलेंगे. कोहली ने इस मैच के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली को इस मैच के लिए कितनी फीस मिलेगी. चलिए बताते हैं...

Advertisment

रणजी ट्रॉफी में मैच खेलने पर कोहली को मिलेगी कम फीस

बता दें कि रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए विराट कोहली को बहुत की कम फीस मिलेगी. रणजी के 20 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में हर दिन 50 हजार रुपए मिलते हैं. कोहली ने अभी तक रणजी में 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1547 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें 50 हजार ही मैच फीस मिलेंगे. ऐसे में कोहली को काफी नुकसान होगा. 

कोहली टीम इंडिया के ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं. कोहली को बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए 7 करोड़ रुपए सालाना देती है. BCCI एक टेस्ट के 15 लाख रुपये फीस देती है, लेकिन कोहली को अब कोहली को रणजी में कम मैच फीस मिलेगी.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. साल 2024 उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं गुजरा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी किंग कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले. जिसके बाद से ही बड़े खिलाड़ियों को भी रणजी में खेलने के लिए BCCI ने कहा था. रोहित शर्मा मुंबई के लिए एक मैच खेल चुके हैं. अब विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलने उतरेंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर, कही ये बात

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, दिखाया खूबसूरत नजारा, देखें Video

Virat Kohli cricket news in hindi ranji trophy Virat Kohli Ranji Trophy
      
Advertisment