IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर, कही ये बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स का युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलने के लिए काफी उत्साहित है. बता दें कि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर के साथ खेलता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स का युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलने के लिए काफी उत्साहित है. बता दें कि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर के साथ खेलता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Shreyas Iyer PBKS

IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से इसकी चर्चाएं शुरू हो गई. इस वक्त सभी खिलाड़ियों किसी न किसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक बेहद ही मजबूत टीम तैयार की है. टीम ने श्रेयस अय्यर को कप्तान घोषित कर दिया है. इसी बीच पंजाब किंग्स के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने कहा है कि वो कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

IPL 2025 की तैयारियों में जुटे सूर्यांश शेडगे

Advertisment

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सूर्यांश शेडगे को 30 लाख में खरीदा. सूर्यांश शेडगे आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. बता दें कि ये उनका पहला आईपीएल सीजन है. 22 साल के सूर्यांश घरेलू क्रिकेट में अपना कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने अय्यर की कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था ट्रॉफी 

सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल सिर्फ 15 गेंद में नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. जिसके बाद मुंबई की टीम ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. सूर्यांश शेडगे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे. अब सूर्यांश ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है जो IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. युवा खिलाड़ी का मानना है कि अय्यर की मौजूदगी से उन्हें पंजाब किंग्स में खिलाड़ियों से जल्दी सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी.

सूर्यांश शेडगे ने कहा, ‘‘अगर आप पिछले कुछ साल में पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड को देखें तो वे हमेशा नयी प्रतिभाओं में निवेश करते हैं और घरेलू क्रिकेट में बारीकी से नजर रखते हैं. मैं पंजाब किंग्स का हिस्सा बनकर सच में काफी उत्साहित हूं. श्रेयस भैया के कप्तान होने से यह आसान होगा क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं. ’’

इसके अलावा 22 साल के युवा ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर खास तौर पर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग महान खिलाड़ी हैं. संन्यास के बाद वह लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गायब हुई MI के सबसे धाकड़ खिलाड़ी की फॉर्म, 10 मैच से फ्लॉप, अगले सीजन से पहले टीम की बढ़ी सिरदर्दी

यह भी पढ़ें:  ICC T20 Rankings: तिलक वर्मा का कमाल, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, जानें कौन होगा अगला निशाना

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi punjab-kings pbks Suryansh Shedge
Advertisment