ICC T20 Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी 20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा को तगड़ा फायदा हुआ है वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव तिलक से पीछे चले गए हैं. जिस तरह की फॉर्म में तिलक हैं, जल्द ही ट्रेविस हेड को पछाड़ कर नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं. यानी उनका अगला निशाना ट्रेविस हेड हैं.
तिलक वर्मा को तगड़ा फायदा
तिलक वर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अकेले दम नाबाद 72 रन की पारी खेल तिलक ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसका फायदा उन्हें हुआ है. हालिया रिलीज टी 20 रैंकिंग में वे एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वे अब भारत के टी 20 फॉर्मेट में टॉप रैंक वाले खिलाड़ी हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव टॉप 10 में शामिल दूसरे भारतीय हैं और उनकी रैंकिंग 4 है. तीसरे खिलाड़ी जायसवाल हैं उनकी रैंकिंग 9 है.
जल्द बन सकते हैं नंबर 1
तिलक वर्मा के 832 अंक हैं. टॉप स्थान पर मौजूदा ट्रेविस हेड के 855 अंक हैं. हेड को फिलहाल टी 20 नहीं खेलना. वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. वहीं तिलक के पास अभी 2 मैच हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टी 20 मैच में तिलक का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे हेड को पछाड़कर फॉर्मेट के अगले नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं.
टॉप 10 बल्लेबाज
आईसीसी की जारी टी 20 की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, दूसरे स्थान पर तिलक वर्मा, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल साल्ट, चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर, छठे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम, सातवें स्थान पर श्रीलंका पाथुम निसांका, आठवें स्थान पर मोहम्मद रिजवान, नौंवे स्थान पर यशस्वी जायसवाल और दसवें स्थान पर श्रीलंका के कुसाल पररेा हैं.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की फॉर्म ने बढ़ाया टीम इंडिया का टेंशन, पिछली 5 पारियों में बनाए हैं सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पोंटिंग-बॉर्डर और स्टीव वॉ की लिस्ट में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: ऐसे कौन मारता है, ट्रेविस हेड ने टेस्ट में दिलाया T20 का मजा, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे