IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के ठीक बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 19 वां सीजन यानी आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा. 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस का पिछले सीजन बेहद खराब फॉर्म रहा था. हार्दिक की कप्तानी में एमआई पिछले सीजन सबसे निचले स्थान पर रही थी. नीलामी में कई तगड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के बाद टीम को अगेले सीजन जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन टीम के एक पुराने खिलाड़ी की फॉर्म में आई जोरदार गिरावट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
लगातार फ्लॉप हो रहा ये दिग्गज
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाजों की बात करें को रोहित शर्मा के साथ जो नाम सबसे ज्यादा टीम के लिए विश्वसनिय है वे हैं सूर्यकुमार यादव. सूर्या एमआई की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. टीम की सफलता और विफलता काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है. हाल में अंतरराष्ट्रीय मैचों में सूर्या की असफलता ने एमआई की चिंता बढ़ा दी है. अगर उनके फॉर्म में सुधार नहीं हुआ तो टीम उनकी क्षतिपूर्ती किसी दूसरे खिलाड़ी के द्वारा नहीं कर सकेगी.
पिछले 10 मैच में 1 अर्धशतक
अंतरराष्ट्रीय टी 20 में लंबे समय तक नंबर वन बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव फिलहाल खराब फॉर्म से जूझे रहे हैं. उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. पिछले 10 मैचों के उनके आंकड़े पर नजर डालें तो वे सिर्फ एक बार वे 50 या उससे अधिक का स्कोर बना सके हैं. पिछले 7 मैचों में उनका व्यक्तिगत टॉप स्कोर 21 रहा है.7 मैचों में 3 बार वे 2 अंक में नहीं पहुंच सके हैं. पिछले 10 मैच में उनका टॉप स्कोर 75 रहा है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी 20 में बनाया था. इसके बाद से वे लगातार फ्लॉप रहे हैं.
टीम की चिंता बढ़ी
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में कप्तान परिवर्तन के बाद कई मुश्किलों का सामना किया था. टीम में मतभेद, गुटबाजी की खबरें थी. इसका असर प्रदर्शन पर दिखा था और अंकतालिका में टीम सबसे नीचे रही थी. नीलामी में कई नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के बाद टीम मैनेजमनेंट को अगले सीजन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैे. इसमें सबसे बड़ी भूमिका सूर्या की होने वाली है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शुभ संकेत नहीं है. अकेले दम मैच जीताने की क्षमता रखने वाले सूर्या अगर फॉर्म में नहीं लौटे तो अगला सीजन भी मुंबई के लिए निराशाजनक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: ऐसे कौन मारता है, ट्रेविस हेड ने टेस्ट में दिलाया T20 का मजा, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे