Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया

Virat Kohli: दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हैं.

Virat Kohli: दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया (Image Source- Social Media)

Virat Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. दिल्ली और रेलवे के बीच खेला जा रहा ये रणजी मैच बेहद खास है. इसे खास बनाया है विराट कोहली ने. जी हां...13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए उतरे विराट कोहली को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई है. पूरा स्टेडियम विराट के नाम से गुंजायमान है. अपने लिए फैंस के दिल में इतना प्रेम देख विराट काफी भावुक नजर आए.

Advertisment

यूं किया शुक्रिया

अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों को अपना नाम लेते देख विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब विराट ने अपना हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन किया और उनके प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

मैदान में घुसा फैन

विराट कोहली का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया. उसने विराट कोहली के पैर छुए. सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर ले गए. फैन से सुरक्षाकर्मी बलपूर्वक पेश आ रहे थे लेकिन मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. 

बोर्ड ने फ्री कर दी है एंट्री

विराट कोहली की लोकप्रियता और उनके प्रति फैंस के प्यार को देखते हुए दिल्ली एंव जिला क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया था और मैच के दौरान दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी है. इस वजह से स्थानीय फैंस वर्किंग डे होने के बावजूद बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे हैं. ये सिर्फ कोहली की लोकप्रियता का असर है. अन्यथा रणजी ट्रॉफी मैच में इतनी भीड़ नहीं होती जितनी फिलहाल अरुण जेटली स्टेडियम में है.

कप्तान ने लिया फैंस के लिए ये फैसला

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ये फैसला कोहली को देखने पहुंचे फैंस के हित में है. दिल्ली की फिल्डिंग की वजह से फैन कोहली को लंबे समय तक फिल्ड पर देख पाएंगे. 

ये भी पढ़ें-  SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, विशाल स्कोर की तरफ कंगारू

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, छुए पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ये हाल

ये भी पढ़ें-  मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी ने SA20 में मचाई तबाही, हेड की तरह गेंदबाजों का बना हेडेक, IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग

Virat Kohli sports news in hindi Sports News ranji trophy Delhi vs Railways
      
Advertisment