Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, छुए पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ये हाल

Virat Kohli: विराट कोहली दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. उन्हें देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ जमा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
fan touches Virat Kohli feet security guard beats Delhi vs Railways Ranji Trophy

Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, छुए पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ये हाल (Image Source-Social Media)

Virat Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. दिल्ली की तरफ से खेल रहे विराट कोहली इस मैच का मुख्य आकर्षण हैं. दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ ने इस मैच के लिए एंट्री फ्री कर रखी है. इस वजह से फैंस की भारी भीड़ है. अमूमन रणजी ट्रॉफी के मैचों में दर्शक दीर्घा खाली रहता है. लेकिन इस मैच में विराट की वजह से स्टेडियम भरा हुआ है. मैच के दौरान एक फैन विराट से मिलने के लिए मैदान में धुस गया. इसके बाद जो हुआ उसने शायद सोचा भी नहीं होगा.

Advertisment

विराट से मिले मैदान में घुसा फैन 

खचाखच भरे स्टेडियम में से एक फैन सारे सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ मैदान में जा पहुंचा. वो विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छुए. इतने में सुरक्षाकर्मी आ गए और उसे पकड़ कर ले जाने लगे. फैंस की इस हरकत से सुरक्षाकर्मी काफी गुस्से में दिखे. एक सुरक्षाकर्मी को गुस्से में फैन को थप्पड़ लगाते भी देखा गया. 

13 साल बाद रणजी खेल रहे विराट

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. तब वे बतौर बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में दस्तक दे रहे थे. वे जब वापस आए हैं तो उनका रुतबा एक महान बल्लेबाज का बन चुका है. ऐसे में विराट को देखने के लिए भीड़ का जुटना लाजमी था. फैंस के लिए इस मैच के परिणाम से ज्यादा महत्व विराट को देखना, उनके साथ सेल्फी लेना या उनका ऑटोग्राफ लेना है. 30 जनवरी की सुबह से ही अरुण जेटली स्टेडियम के पास भीड़ जमा होने लगी थी और मैच शुरु होने तक ये भीड़ एक हुजूम का रुप ले चुकी थी.  

दिल्ली ने लिया फिल्डिंग का फैसला

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ये फैसला भी जैसे विराट फैंस को खुश करने के लिए ही लिया गया है.  गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया है. खबर लिखे जाने तक 27 ओवर में रेलवे 87 पर 5 विकेट खो चुकी है. दिल्ली के लिए सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने 2-2 जबकि नवदीप सैनी ने 1 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़, फैंस ने लगाए RCB के नारे

sports news in hindi virat kohli news in hindi Virat Kohli ranji trophy Delhi vs Railways
      
Advertisment