SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, विशाल स्कोर की तरफ कंगारू

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जा रहा पहला टेस्ट यादगार रहा है. उन्होंने अपने करियर की पहला दोहरा शतक लगाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Usman Khawaja

Usman Khawaja - SL vs AUS (Image- Social Media)

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है. ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए काफी यादगार रहा है. लंब समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे ख्वाजा ने न सिर्फ फॉर्म में वापसी करते हुए शतक लगाया है बल्कि अपने शतक को दोहरे शतक में बदला है. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. साथ ही वे श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

14 साल बाद पहला दोहरा शतक

उस्मान ख्वाजा ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. पिछले 14 साल में उन्होंने अपने करियर में खेले 78 टेस्ट में 15 शतक लगाए थे. गाले टेस्ट उनके करियर का 79 वां टेस्ट है. उन्होंने 16 वां शतक जड़ा है और इस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदल दिया है. ख्वाजा श्रीलंका में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. दूसरे दिन लंच तक ख्वाजा 298 गेंद में 204 रन बनाकर नाबाद थे. इसमें 16 चौके और 1 छक्के शामिल हैं. 

स्टीव स्मिथ ने भी खेली शानदार पारी

ये टेस्ट स्टीव स्मिथ के लिए भी शानदार रहा है. इस टेस्ट में स्मिथ ने अपने करियर के 10,000 रन पूरे किए हैं. स्मिथ ने इस पारी में 35 वां शतक लगाया. वे दूसरे दिन लंच से पहले 251 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 141 रन बनाकर आउट हुए.

बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही है. दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 475 रन बनाए हैं. ख्वाजा 204 के साथ जोश इंग्लिश 44 के स्कोर पर नाबाद हैं. पहले दिन हेड 57 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर आउट हुए थे.  

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, छुए पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ये हाल

ये भी पढ़ें-  मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी ने SA20 में मचाई तबाही, हेड की तरह गेंदबाजों का बना हेडेक, IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: खतरनाक फॉर्म में है GT का ये तेज गेंदबाज, SA20 लीग में बल्लेबाजों के लिए बना है 'काल'

 

Usman Khawaja sl vs aus cricket news in hindi
      
Advertisment