/newsnation/media/media_files/2025/01/31/gZuZj7ks5vBB3933oK7N.jpg)
IND vs ENG
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है, क्योंकि पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच कैसी रहने वाली है.
कैसी रहेगी पुणे की पिच?
टीम इंडिया आज शुक्रवार को चौथा टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली है, जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली होगी. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
पिच की बात करें, तो इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. पुणे में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है, लेकिन शाम का मैच होने की वजह से ओस स्पिनर्स का खेल बिगाड़ सकती है.
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान पुणे का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, जो क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 31 जनवरी को पुणे का तापमान 32 डिग्री रहेगा और हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20 के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है.
Rajkot ✈️ Pune#TeamIndia have arrived for the 4th #INDvENG T20I 😎@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/gnFfioFWQW
— BCCI (@BCCI) January 29, 2025
आपको बता दें, इस टी-20 सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है. ऐसे में वह आज के मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: IND VS ENG 4TH T20I: हार्दिक पांड्या 4 रन बनाते ही तोड़ देंगे विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर 1
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: चौथे T20 से पहले टीम इंडिया के सामने 3 बड़े सवाल, क्या जीत पाएगी पुणे में मुकाबला?