IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचौं की टी 20 सिरीज का चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. अभी तक खेले गए 3 मुकाबले मे 2 मैच भारत ने और एक मैच में इग्लैंड को जीत मिली है अब चौथे मैच को जीतकर टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा. तो वही इंग्लैंड की टीम के पास सीरीज मे बराबरी करने का मौका होगा. भारतीय टीम को तीसरे टी20 में 26 रन से हार मिलने के बाद कुछ बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. भारत को अगला मैच जीतने के लिए इन पांच बातों पर खास ध्यान देना होगा. आइए जानें.
संजू सैमसन को दूर करनी होगी ये कमजोरी
संजू सैमसन का हालिया फॉर्म अच्छा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला खामोश दिख रहा है. तीन मैचों में उन्होंने 26, 5 और 3 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी साफ नजर आ रही है. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड 145-155 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं, जिससे सैमसन को दिक्कत हो रही है. अगर चौथे टी20 में भी यही हाल रहा, तो टीम को उनकी जगह किसी और को मौका देने पर बिचार करना पड़ेगा.
क्या रमनदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए?
ध्रुव जुरेल अगर सातवें नंबर के लिए फिट नहीं बैठ रहे, तो टीम के पास रमनदीप सिंह का ऑप्शन है. वह तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं. अब देखना होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर उन्हें मौका देते हैं या नहीं. भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंदबाजी को समझ नहीं पा रहे हैं. शिवम दुबे बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं और खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. उन्हें नितीश रेड्डी की जगह टीम में चुना गया है अगर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा तो टीम को मजबूत कर सकते हैं.
शमी या अर्शदीप – कौन बेहतर रहेगा?
तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था, और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद शमी ने अच्छी वापसी की, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप भी कारगर साबित हो सकते हैं. अब टीम को यह फैसला लेना होगा कि चौथे मैच में शमी को बरकरार रखा जाए या अर्शदीप को मौका दिया जाए.भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए सही फैसले लेने होंगे.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'कोहली को बॉलिंग दो', अरुण जेटली स्टेडिमय में विराट के लिए फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: पहले शतक फिर हैट्रिक, टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का रणजी में धमाका