Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम बड़े स्टार रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. तमाम बड़े स्टार घरेलू क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जो भारतीय टीम से तो बाहर चल रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी का जोरदार दावा ठोक रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस और चयनकर्तओं का ध्यान खींचा है.
पहले जड़ा शतक
शार्दुल ठाकुर की घरेलू टीम मुंबई है. मुंबई का जम्मू कश्मीर से मैच हुआ था. इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. जम्मू कश्मीर से मुंबई की ये पहली हार थी. इस मैच में किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था तो वे शार्दुल थे. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में में 51 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में बेहतरीन 119 रन बनाए थे. इसके अलावा 2 विकेट भी झटके थे.
फिर ली हैट्रिक
जम्मू कश्मीर के खिलाफ शार्दुल के ऑलराउंड प्रदर्शन की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने हैट्रिक ले लिया है. शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ 11 ओवर में 43 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने मेघालय को पहली पारी में 86 रन पर समेट दिया.
क्या इंग्लैंड दौरे के लिए मिलेगा मौका?
शार्दुल ठाकुर वनडे विश्व कप 2023 के बाद से लगातार टीम इंडिया से बाहर हैं. टेस्ट में भारत और विदेश दोनों जगहों पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. वे लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रणजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे विकेट ले रहे हैं निचले क्रम में आकर शतक लगा रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना दावा मजबूत किया है. देखान होगा कि इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित और कोच गंभीर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उनके नाम का सुझाव देते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: रणजी में भी नहीं चला KL Rahul का बल्ला, हरियाणा पेस सनसनी अंशुल कंबोज ने सस्ते में निपटाया
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, विशाल स्कोर की तरफ कंगारू