Ranji Trophy: रणजी में भी नहीं चला KL Rahul का बल्ला, हरियाणा पेस सनसनी अंशुल कंबोज ने सस्ते में निपटाया

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम बड़े स्टार उतरे हैं और फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul flops in Karnataka vs Haryana Ranji Trophy match Anshul Kamboj takes wicket

Ranji Trophy: रणजी में भी नहीं चला KL Rahul का बल्ला, हरियाणा पेस सनसनी अंशुल कंबोज ने सस्ते में निपटाया (Image Source- Social Media)

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा राउंड काफी सुर्खियों में है. इसकी वजह भारतीय टीम के तमाम बड़े स्टार्स का अपनी अपनी घरेलू टीम की तरफ से खेलना है. हालांकि अब तक सभी बड़े स्टार्स फ्लॉप रहे हैं. इस लिस्ट में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है. कर्नाटक की तरफ से रणजी खेलने उतरे राहुल ने अपनी बैटिंग से एक बार फिर निराश किया है.

Advertisment

केएल राहुल ने किया निराश

हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्हें शुरुआत अच्छी मिल चुकी थी और वे 26 रन बना चुके थे जिसमें 4 चौके शामिल थे. जब लग रहा था कि राहुल अब सेट हो गए हैं और बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं तो वे आउट हो गए. राहुल को तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा. राहुल के पास बड़ी पारी खेल अपना खोया फॉर्म और आत्मविश्वास हासिल करने का अच्छा मौका था जिसमें वे असफल रहे. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अपने जोरदार प्रदर्शन को लेकर कंबोज आजकल चर्चा में हैं. 

साथियों की राह चले राहुल

केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहने वाले भारतीय टीम के एकमात्र बड़े चेहरे नहीं हैं. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत भी मुंबई और दिल्ली के लिए खेले और फ्लॉप रहे थे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था. पंजाब के लिए खेले शुभमन गिल पहली पारी में फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाया था. रवींद्र जडेजा एकमाात्र ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और कुल 12 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

शतक से चूके मयंक अग्रवाल 

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले और अपनी कप्तानी में कर्नाटक को चैंपियन बनाया था. मयंक अपनी फॉर्म को रणजी ट्रॉफी में बरकरार रखे हुए हैं. वे 149 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक कर्नाटक ने 54.2 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया

ये भी पढ़ें-  SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, विशाल स्कोर की तरफ कंगारू

 

who is anshul kamboj Karnataka vs Haryana kl-rahul ranji trophy
      
Advertisment