Virat Kohli: विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में लगभग 13 साल बाद वापसी की है. कोहली रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिला. फैंस हजारों संख्या में स्टेडियम में पहुंचे हैं. इस मैच में दिल्ली की कप्तानी 25 साल के बल्लेबाज आयुष बडोनी कर रहे हैं.
Virat Kohli को लेकर फैंस में दिखा गजब का क्रेज
दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद विराट कोहली मैदान पर फील्डिंग करने उतरे. कोहली को फील्डिंग करते देख फैंस उनसे गेंदबाजी कराने की डिमांग करने लगे. स्टेडियम में 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे लगाने शुरू हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की है. बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था.
टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद रणजी में लौटे कोहली
विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. साल 2024 उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं गुजरा. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी किंग कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले. सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद 4 मैचों में फ्लॉप रहे. 5 मैचों की इस सीरीज में कोहली सिर्फ 190 रन ही बना सके थे. इसके बाद से ही बड़े खिलाड़ियों को भी रणजी में खेलने के लिए BCCI ने कहा था. रोहित शर्मा मुंबई के लिए एक मैच खेल चुके हैं. अब विराट कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए मैच खेलने उतरे हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी ने SA20 में मचाई तबाही, हेड की तरह गेंदबाजों का बना हेडेक, IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग