IND VS ENG 4TH T20I: हार्दिक पांड्या 4 रन बनाते ही तोड़ देंगे विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर 1

IND VS ENG 4TH T20I: हार्दिक पंड्या के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 4 रन और बना लेते हैं, तो टी20 में 16-20 ओवर के बीच भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

IND VS ENG 4TH T20I: हार्दिक पंड्या के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 4 रन और बना लेते हैं, तो टी20 में 16-20 ओवर के बीच भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ind  vs eng 4th t20i hardik pandya 4 runs away from breaking virat kohli big record know stats here

4 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या तोड़ देंगे विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर 1 Photograph: (Social Media)

IND VS ENG 4TH T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा. इस समय भारत 2-1 से आगे है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा. वहीं, इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वह मैच जीतकर सीरीज बराबर कर सके. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हार्दिक को बस 4 रन बनाने हैं और वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

राजकोट में हार के बावजूद हार्दिक का दमदार प्रदर्शन

Advertisment

भारत को पिछले मैच में राजकोट में 26 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में पूरी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने 40 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से रन बनाए. हालांकि, दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, जिससे भारत मैच हार गया.

धोनी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा, अब कोहली की बारी

राजकोट में 40 रन की पारी खेलते ही हार्दिक पंड्या ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में 16-20 ओवर के बीच 1014 रन बनाए थे. हार्दिक ने अब 1029 रन बना लिए हैं.

अब उनके सामने अगला लक्ष्य विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना है, जिन्होंने इस दौरान 1032 रन बनाए हैं. पुणे में अगर हार्दिक को बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 4 रन बना लिए, तो वह इस लिस्ट में नंबर वन बन जाएंगे.

16-20 ओवर के बीच भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (T20I में)

विराट कोहली – 1032 रन (स्ट्राइक रेट: 192.54)
हार्दिक पंड्या – 1029 रन (स्ट्राइक रेट: 171.50)
एमएस धोनी – 1014 रन (स्ट्राइक रेट: 152.02)
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या हार्दिक पुणे में कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? मैच रोमांचक होने वाला है और फैंस को हार्दिक से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, SL vs AUS टेस्ट में बल्ले से किया कमाल

यह भी पढ़ें: IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा

hardik pandya india vs england t20 series India Vs England T20
Advertisment