IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. पहले सीजन से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिस भी टीम का हिस्सा रहे हैं उसके लिए जोरदार प्रदर्शन करते रहे हैं. आईए देखते हैं आईपीएल में इस देश के किन खिलाड़ियों ने शतक लगाया है.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. पहले सीजन से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिस भी टीम का हिस्सा रहे हैं उसके लिए जोरदार प्रदर्शन करते रहे हैं. आईए देखते हैं आईपीएल में इस देश के किन खिलाड़ियों ने शतक लगाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Australian players to score century in IPL  David Warner and Shane Watson has 4 centuries

IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा ( Image Source-Social Media)

Australian players to score century in IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे रोमांचक टी 20 लीग है. 2008 से शुरू हुए इस लीग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 2008 का सीजन जीता था तो कप्तान ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न थे. डेक्कन चार्जेस ने 2009 का सीजन ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जीता था. एसआरएच भी अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही जीती है. इसलिए बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है लेकिन बतौर बल्लेबाज भी इस देश के खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया है. आईए देखते हैं कि किन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस लीग में अबतक शतक लगाया है. 

डेविड वॉर्नर

Advertisment

आईपीएल खेलने वाले डेविड वॉर्नर सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. वॉर्नर ने 2009 से 2024 के बीच 184 मैच में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बनाए हैं. वे आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं.

शेन वॉटसन

2008 से 2020 के बीच 145 मैच में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए वॉटसन ने 3874 रन बनाए हैं. इसके अलावा 92 विकेट भी उन्होंने लिए हैं. 

एडम गिलक्रिस्ट 

2008 से 2013 के बीच 80 मैचों में  2 शतक लगाते हुए गिलक्रिस्ट ने 2069 रन बनाए थे.

शॉन मार्श

2008 से 2017 के बीच 71 मैचों में 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए 2477 रन बनाए हैं. 

स्टीव स्मिथ 

2012 से लेकर 2021 के बीच 103 मैच में 1 शतक लगाते हुए स्मिथ ने 2485 रन बनाए हैं. 

माइकल हसी 

2008 से 2015 के बीच 59  मैच में 1 शतक लगाते हुए 1977 रन बनाए थे. 

एंड्रयू साइमंड्स 

2008 से 2011 के बीच 39 मैच में 1 शतक लगाते हुए एंड्रयू साइमंड्स ने 974 रन बनाए थे  और 20 विकेट लिए थे. 

मार्कस स्टॉयनिस

आईपीएल में शतक लगाने वाले मार्कस स्टॉयनिस सबसे नये ऑस्ट्रेलियाई हैं. आईपीएल 2024 में एलएसजी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सीएसके के खिलाफ शतक लगाया था. 2016 से 2024 के बीच 96 मैच में 1 शतक की मदद से 1866 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने 43 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'कोहली को बॉलिंग दो', अरुण जेटली स्टेडिमय में विराट के लिए फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: पहले शतक फिर हैट्रिक, टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का रणजी में धमाका

IPL 2025 ipl david-warner Shane Watson Australian players to score century in IPL
Advertisment